कई सालों तक couples को कोशिश करने के बाद भी जब बच्चे का सुख नसीब नही होता वो अक्सर दुःख और निराशा से घिर जाते हैं। और इस दर्द को सिर्फ वही couples समझ सकते हैं जो या तो इस तकलीफ से गुजर रहे होते हैं या गुजर चुके होते हैं।
पर ऐसे ही couples की life और parenting journey को आसान बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में उम्मीद बनकर आया है IVF.
आईवीएफ उपचार क्या है? (IVF Treatment in Hindi) यह वह तकनीक है जिसने हजारों couples को माता पिता बनने का सुख दिया है। एक research के अनुसार कई developed countries में total birth का लगभग 2-4% बच्चे IVF के द्वारा होते हैं। अकेले 2023 में ही United States में 95,000 से ज्यादा बच्चो का जन्म IVF के द्वारा हुआ था। इससे इस बात का आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि IVF कितना प्रभावी साबित हुआ है।
परन्तु कई बार couples सही जानकारी के अभाव में IVF को लेकर confused रहते हैं या फिर उन्हें सही guidance नही मिल पाती जैसे IVF treatment कैसे होता है, इसमें कितना समय लगता है, क्या ये safe है, आदि।
आपके इन्ही सब सवालों का जवाब देने के लिए Dr. Sankalp इस ब्लॉग के माध्यम से विस्तार से step by step बतायेंगे IVF treatment in Hindi ताकि आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके और आप सभी जानकारी के साथ अपना सही फैसला ले सकें और अपने parenthood के सपने को पूरा कर सकें।
Steps in IVF Treatment in Hindi

IVF प्रक्रिया (IVF treatment in Hindi) को समझने से पहले ये जानना बहुत आवश्यक है कि IVF क्या है।
जब couples naturally conceive नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में Fertility specialists द्वारा महिला के eggs और पुरुष के sperms को लैब में fertilize कराया जाता है एक सही environment तैयार करके जिससे भ्रूण बन सके। यदि fertilization successful रहता है और भ्रूण बन जाता है तो डॉक्टर्स द्वारा इसे वापिस महिला के गर्भाशय में डाल दिया जाता है।
परन्तु IVF की प्रक्रिया उतनी आसान नही होती उसमे कई सारे महत्वपूर्ण steps शामिल होते हैं। आईये जानते हैं की IVF में कौन कौनसे steps शामिल होते हैं।
Step 1: पहली जांच और तैयारी
IVF शुरू करने से पहले doctor couple की complete medical checkup करते हैं। इसमें blood tests, ultrasound, hormone level check करना शामिल है। इस checkup के माध्यम से Doctor यह देखते हैं कि महिला और पुरुष दोनों की fertility कैसी है।
Step 2: Ovaries को stimulate करना
IVF cycle शुरू करने के लिए महिला को special medicines दी जाती हैं। ये medicines ovaries को stimulate करती हैं ताकि ज्यादा eggs बन सकें। आम तौर पर एक महीने में सिर्फ एक egg बनता है लेकिन IVF के लिए ज्यादा eggs की जरूरत होती हैइसलिए डॉक्टर्स द्वारा medicines के माध्यम से eggs कलेक्ट किये जाते हैं।
ये दवाइयां आमतौर पर injections के रूप में दी जाती हैं। शुरुआत में injection लगवाना डरावना लग सकता है लेकिन doctor और nurses आपको सही तरीका सिखा देते हैं।
Step 3: Monitoring और जांच
Medicines शुरू करने के बाद doctor regular check-up करते रहते हैं। Ultrasound से देखा जाता है कि eggs कितनी बड़ी हो गई हैं। Blood tests से hormone levels check किए जाते हैं जिससे ये पता लगाया जा सके कि IVF के लिए जरुरी conditions है या नही।
Step 4: Egg Collection
जब eggs पूरी तरह mature हो जाती हैं तो उन्हें निकालने का समय आता है। यह treatment अस्पताल में की जाती है। Doctor एक thin needle की मदद से ovaries से eggs collect करते हैं। यह process करीब 20-30 मिनट की होती है और इस दौरान Patient को anesthesia दिया जाता है ताकि कोई दर्द न हो। उसी दिन patient घर जा सकती है।
Step 5: Sperm Collection (शुक्राणु संग्रह)
Egg collection के दिन ही male partner से sperm sample लिया जाता है। Lab में sperm को wash करके best quality के sperm select किए जाते हैं।
यदि male partner में sperms अच्छी quality के न हो या azospermia की condition हो तो ऐसे में donor sperms का प्रयोग करके IVF किया जाता है।
Step 6: Fertilization (अंडाणु और शुक्राणु का मिलाना)
IVF treatment का अब next step होता है fertilization. Lab में eggs और sperm को मिलाया जाता है तथा यह प्रक्रिया दो तरीकों से की जा सकती है:
IVF Method: पहला process होता है Eggs और sperm को naturally मिलाना। IVF के दौरान eggs और sperms को एक dish में रखा जाता है जहाँ वे naturally fertilize हो जाते हैं।
ICSI Method: हर egg में directly एक sperm inject किया जाता है। यह method तब use करते हैं जब sperm quality अच्छी नहीं हो।
Step 7: Embryo Development (भ्रूण का विकास)
यदि Fertilization successful होता है तो embryo बनना शुरू हो जाता है। इस treatment के लिए egg और sperm को लैब में 3-5 दिनों के लिए छोड़ दिया जाता है तथा डॉक्टर्स द्वारा complete monitoring की जाती है कि embryo development ठीक से हो रहा है या नही।
Step 8: Embryo Transfer (भ्रूण स्थानांतरण)
जब embryo ready हो जाता है तो उसे महिला के uterus में transfer कर दिया जाता है। यह एक simple procedure है जिसमें कोई anesthesia की जरूरत नहीं होती।
Doctor एक thin tube (catheter) की मदद से embryo को uterus में place करते हैं। Patient तुरंत उठकर अपने normal activities कर सकती है।
Step 9: Pregnancy Test
जब सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाती है तो Embryo transfer के 12-14 दिन बाद blood test करके देखा जाता है कि pregnancy हुई है या नहीं।
अगर test result positive आता है तो आगे के confirmation के लिए ultrasound और अन्य आवश्यक test किये जाते हैं जिससे माँ और बच्चे की health का अंदाज़ा लगाया जा सके।
यदि किसी कारणवश pregnancy नहीं हुई है और रिपोर्ट negative आती है तो डॉक्टर्स implantation न होने के कारणों का पता लगाते हैं और आगे जरुरी observation किये जाते हैं कि अगला step क्या हो सकता है।
Read Also – Things to Think About to Increase Your IVF Success Rate
IVF process me kitne rounds lagte h
यह एक बहुत common सवाल है जो हर couple के मन में आता है। जब आप IVF की पूरी प्रक्रिया (IVF Treatment in Hindi) समझते हैं तो यह जानना भी जरूरी है कि IVF process में कितने राउंड लगेंगे ये fix नही है क्यूंकि ये कई factors पर depend करती है:
- Age Factor: 35 साल से कम उम्र की महिलाओं में success rate ज्यादा होती है। Age बढ़ने के साथ-साथ success rate कम होती जाती है।
- Egg Quality: अच्छी quality के eggs मिलने पर success rate बढ़ जाती है।
- Sperm Quality: Male partner की sperm quality भी important factor है।
- Uterus Health: Uterus में कोई problem नहीं होनी चाहिए।
Yaami IVF and Fertility Center के expert Dr. Sankalp Singh (Reproductive Medicine & IVF Specialist) का कहना है कि IVF treatment में धैर्य रखना पड़ता है क्युकी कई बार couples को multiple rounds से गुजरना पड़ता है। साथ ही healthy lifestyle और positive thinking से भी IVF की सफलता में वृद्धि होती है।
IVF process ka kharcha
IVF की cost एक major concern है कई couples के लिए क्योंकि यह treatment थोड़ी expensive होती है। IVF के process में कितना खर्चा आएगा ये पहले से निर्धारित नही किया जा सकता क्योंकि ये कई factors पर depend करता है जैसे:
- Famous और well-equipped clinics में cost ज्यादा हो सकती है।
- Metro cities में cost rural areas से ज्यादा होती है।
- IVF medicines ज्यादा expensive होती हैं।
- ICSI, PGT जैसी extra procedures से cost बढ़ जाती है।
आमतौर पर IVF cycle की cost 1,00,000 से 2,50,000 तक हो सकती है।
Why to Choose Best Hospital for IVF Treatment?
IVF की सफलता बहुत हद तक इस बात पर depend करती है कि आप कौन सा hospital या clinic choose करते हैं।
ये कोई normal ट्रीटमेंट नही है यह आपकी सालों के इंतज़ार और एक बहुत ख़ास सपने से जुड़ा होता है ऐसे में जरुरी है कि आप ट्रीटमेंट ऐसी जगह से ले जो आपकी health और भावनाएं दोनों को समझे। चूँकि ये एक complex procedure है जिसके लिए experienced doctors और advanced equipment की जरूरत होती है और इसीलिए Best hospital choose करना success के लिए बहुत important है।
IVF उन सभी couples के लिए उम्मीद है जो जो natural conception में problem face कर रहे हैं। हालांकि यह process थोड़ी complex लगती है लेकिन सही guidance और experienced doctors के साथ यह successful हो सकती है।
यदि आप भी IVF treatment के बारे में सोच रहे हैं तो Yaami IVF and Fertility Center से संपर्क करें। हमारी expert team आपकी पूरी journey में आपका साथ देगी।
FAQs about IVF Treatment in Hindi
आईवीएफ प्रक्रिया में कितने दिन लगते हैं?
Complete IVF cycle में लगभग 6-8 हफ्ते का समय लगता है। इसमें पहले 2-3 हफ्ते medicines लेने में, फिर egg collection और embryo transfer में कुछ दिन, और उसके बाद 2 हफ्ते pregnancy test का wait करना होता है। हर step का अपना timeline होता है।
आईवीएफ कितनी उम्र तक होता है?
Medical तौर पर IVF 45-50 साल की age तक की जा सकती है, लेकिन best results 35 साल से पहले मिलते हैं। 40 साल के बाद success rate काफी कम हो जाती है। Doctor age, health condition और egg quality देखकर decide करते हैं कि IVF suitable है या नहीं।
एक महिला कितनी बार आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा कर सकती है?
इसकी कोई specific limit नहीं है, लेकिन doctors usually 3-4 cycles recommend करते हैं। अगर इतने cycles के बाद भी success नहीं मिली तो other options consider करने चाहिए। हालांकि, अगर पहली IVF successful हो गई तो future में भी IVF के जरिए दूसरा बच्चा हो सकता है।
आईवीएफ में लड़के ज्यादा क्यों पैदा होते हैं?
यह एक myth है। Actually, IVF में gender ratio natural conception जैसा ही होता है। अगर लगता है कि boys ज्यादा पैदा हो रहे हैं तो यह सिर्फ coincidence है। IVF process gender को affect नहीं करती। हां, अगर PGT (genetic testing) की जाए तो gender पता चल जाता है, लेकिन India में gender selection illegal है।

Dr. Sankalp Singh (MBBS, MS – Obstetrics & Gynecology, FIRM, FRM – Germany) is a highly respected Reproductive Medicine and IVF specialist with over 20 years of clinical experience. He is the founder and chief consultant at Yaami Fertility & IVF Center, Indore, where he provides advanced fertility solutions including IUI, IVF, ICSI, and fertility preservation. Trained internationally, Dr. Singh combines global expertise with a compassionate approach to guide couples on their journey to parenthood. He is also deeply committed to academic teaching, clinical research, and spreading awareness about reproductive health and fertility treatments.