Ectopic Pregnancy अर्थात Pregnancy की ऐसी अवस्था जिसमे Pregnancy uterus में implant न होकर किसी और जगह हो। ये प्रेगनेंसी न केवल असामान्य होती है, बल्कि महिला की जान के लिए भी खतरा बन सकती है।
इसे इस तरह समझ सकते हैं कि normal pregnancy में जब किसी भी महिला के eggs उनके partner के sperms से मिलके fertilize होते हैं तो ये fertilization Fallopian Tube में होता है।
Fertilization होने के बाद एक नयी कोशिका बनती है जिसे scientific भाषा में हम ज़ायगोट (Zygote) कहते हैं। ये ज़ायगोट कई सारी कोशिकाओं का निर्माण करता है और स्वतः ही गर्भाशय में आकर उसकी दीवार (Uterine Lining) में चिपक जाता है अर्थात implant हो जाता है।
परन्तु Ectopic Pregnancy में ऐसा नहीं होता।
एक्टोपिक प्रेगनेंसी में अंडा fertilize तो होता है परन्तु किसी कारणवश जैसे fallopian tube में सूजन, STI, hormonal imbalance या फिर किसी जन्मजात विकार के कारण अंडा Fallopian Tube में ही implant हो जाता है।
इस अवस्था में न सिर्फ भ्रूण का विकास सही से हो पाता है बल्कि माँ के जीवन को भी खतरा रहता है क्योंकि Fallopian Tube फटने या rupture होने की संभावना होती है जिसके कारण गर्भवती महिला की जान भी जा सकती है।
इसलिए Ectopic Pregnancy का जितनी जल्दी पता लगा लिया जाये उतना ही उसकी गंभीरता से बचा जा सकता है।
Yaami IVF and Fertility Center की विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सिंह (best IVF doctor in Indore) का कहना है कि यदि आप pregnant हो तो ये जरुरी है कि समय समय पर Doctor द्वारा परामर्श लिया जाये जिससे Ectopic Pregnancy जैसी conditions का समय रहते ही पता चल सके।
इसके अतिरिक्त भी कुछ ऐसे लक्षण (ectopic pregnancy symptoms in hindi) होते हैं जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपकी Ectopic Pregnancy तो नहीं।
11 Ectopic Symptoms in Hindi
हालांकि ये जरूरी नहीं कि Ectopic Pregnancy के लक्षण सभी महिलाओं में same हो परन्तु ये 11 लक्षण आपको ये पहचानने में सहायता करेंगे कि कहीं आपकी pregnancy ‘Ectopic Pregnancy’ की condition तो नहीं। चलिए जानते हैं एक्टोपिक प्रेगनेंसी के कुछ लक्षण (ectopic pregnancy symptoms in hindi)।
1. पेट के निचले हिस्से में दर्द
चूँकि Ectopic Pregnancy में बेबी implant fallopian tube में होता है ऐसे में महिलाओं को पेट में तेज और हल्का दर्द महसूस हो सकता है।
जैसे जैसे Fallopian Tube में गर्भ बढ़ता है इससे tube में खिंचाव महसूस होता है और हल्का दर्द हो सकता है। यदि समय रहते Ectopic Pregnancy का पता न चले तो tube rupture (फटने) के chances भी होते हैं और महिला की जान को खतरा भी होता है।
इसलिए यदि आपको pregnancy की अवस्था में पेट के निचले हिस्से में दर्द हो और ये असहनीय हो जाये तो ignore न करें और डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें।
2. अनियमित रक्तस्त्राव
पीरियड्स में रक्स्त्राव होना सामान्य है परन्तु यदि आप pregnant हैं और आपको हल्के भूरे से गहरे लाल रंग का अनियमित रक्स्त्राव हो रहा है तो ये सामान्य नही है।
हो सकता है की आपको Ectopic Pregnancy हो!
रक्तस्त्राव होने का कारण है tube में बढ़ता हुआ गर्भ जो कि आस पास के उत्तकों को नुकसान पहुंचाता है।
3. कंधे का दर्द
सुनने में अजीब लग सकता है परन्तु ‘कंधे का दर्द’ Ectopic Pregnancy का एक विशिष्ट और सबसे alarming लक्षण है और इसे ‘Ruptured tube’ का लक्षण भी माना जा सकता है।
ये तब होता है जब Fallopian Tube rupture हो जाती है और उसके कारण पेट में रक्तस्त्राव होने लगता है।
अंदरूनी रक्तस्त्राव होने के कारण रक्त पेट के उपरी हिस्से तक पहुँचता है जिससे फ्रेनिक नर्व (Phrenic Nerve) प्रभावित होती है और कंधे में तेज दर्द महसूस होता है।
4. चक्कर आना या बेहोशी
एक्टोपिक प्रेगनेंसी के लक्षण (ectopic pregnancy symptoms in hindi) में एक महत्वपूर्ण लक्षण है चक्कर आना या बेहोशी जेसा महसूस होना।
ऐसा तब होता है जब शरीर में internal bleeding होने के कारण रक्त की कमी हो जाती है। महिलाओं को बार बार चक्कर आते हैं, blood pressure गिरने लगता है तथा कमजोरी और बेहोशी जैसी स्थिति हो सकती है। ये एक मेडिकल emergency का संकेत है इसलिए आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
5. पेट फूलना
जब fallopian tube में भ्रूण implant होता है तो उसके कारण आस पास के उत्तकों में सूजन आ जाती है जिससे महिलों को पेट में भी भारीपन या सूजन का एहसास हो सकता है।
यदि आपको भी pregnancy की अवस्था में पेट में सूजन महसूस हो रही है और दर्द का एहसास है तो यह जांच कराने का समय है।
6. पेशाब या मल त्याग में दर्द
Ectopic Pregnancy की अवस्था में गर्भ का दबाव bladder (मूत्राशय) और intestines (आँतों) पर पड़ सकता है जिस कारण आपको पेशाब करते समय जलन, दर्द, या मॉल त्याग में कठिनाई महसूस हो सकती है।
7. थकावट
हालांकि शरीर में थकान होना आमतौर पर pregnancy का साधारण लक्षण है परन्तु यदि आपको ये अन्य और लक्षणों के साथ महसूस हो रहा है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
8. जी मिचलाना और उल्टी
जी मिचलाना और उल्टी जैसे लक्षण भी आमतौर पर प्रेगनेंसी में होता है, लेकिन अगर ये लगातार हो और अन्य लक्षणों के साथ हो रहा हो, तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है एक्टोपिक प्रेगनेंसी का।
9. कमर दर्द
Fallopian Tube में गर्भ रुकने के कारण अक्सर tube और आस पास के उत्तकों पर दबाव पड़ता है और इसके कारण महिलाओं को कमर में भी तेज दर्द का एहसास हो सकता है।
10. पीरियड्स miss होना
Pregnancy का पहला संकेत पीरियड्स का miss होना ही है। लेकिन यदि इसके साथ अन्य असामान्य लक्षण हों, तो यह Ectopic Pregnancy का संकेत हो सकता है।
11. पेट के निचले हिस्से में दबाव
गर्भ के गलत जगह पर बढ़ने के कारण पेल्विक क्षेत्र में दबाव या असहजता महसूस हो सकती है। शुरुआत में यह दर्द हल्का हो सकता है परन्तु ignore करने पर समस्या गंभीर हो सकती है इसलिए डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
हालाँकि pregnancy की condition में कई symptoms same होते हैं चाहे वो ectopic pregnancy की अवस्था हो या नार्मल pregnancy की परन्तु फिर कुछ mixed symptoms और समय पर डॉक्टर के परामर्श से आप ectopic pregnancy का आसानी से पता लगा सकतीं हैं।
ध्यान रहे ectopic pregnancy का पता जितनी जल्दी लगा लिया जाये उतना ही इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है।
क्या आपको भी previous में ectopic pregnancy की समस्या हो चुकी है और आप वापिस pregnancy प्लान करना चाहती हैं एक बार experts से सलाह जरूर लें।

Meet Dr. Swati Singh, a renowned Reproductive Medicine and IVF Specialist based in Indore. With 17 years of experience, she stands as a beacon of hope for couples at Yaami Fertility and IVF Center. Dr. Singh’s passion for academic teaching, research, and cutting-edge technology shines through as she helps couples realize their parenthood dreams with unwavering dedication.